किस्मत कनेक्शन में आज आप को बताएंगे शनि की उल्टी चाल के बारे में. शनि अभी तक धनु राशि में मौजूद थे, शनि 18 अप्रैल की रात को वक्री हो चुके हैं, शनि 06 सितंबर तक वक्री रहेंगे. इससे शनि का प्रभाव ज्यादा शक्तिशामी हो जाएगा, शनि अब एक साथ कई राशियों को प्रभावति करेंगे, एकदम से बदलाव आना शुरू हो जाएगा.