किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पांडेय आज आपको आषाढ़ मास की महिमा और महत्व के बारे में बताएंगे. हिंदू पंचांग का चौथा महीन आषाढ़ का महीना होता है, ये संधि काल का महीना है, इसी महीने से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है. इस महीने में रोगों का संक्रमण सर्वाधिक होता है, इस महीने से वातावरण में थोड़ी सी नमी आनी शुरू हो जाती है. साथ ही जानिए राशियों का हाल और गुडलक टिप्स.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will you about the significance of Ashadh month. Know why this month is considered auspicious for worshipping. Also, know what stars have in store for you for June 8.