अक्सर लोगों को आपने रत्न रहने देखा होगा. लेकिन रत्न किस आधार पर पहने जाते हैं. क्या रत्न हानिकारक भी हो सकते हैं. दरअसल, रत्न एक विशेष तरीके की ऊर्जा का स्रोत हैं, ये शरीर की ऊर्जा को ग्रहों की ऊर्जा के साथ मैच करवा देते हैं. जानिये, आपके लिए कौन सा रत्न पहनना शुभ होगा और कब तक. किस्मत कनेक्शन में जानिये रत्नों की एक्सपायरी डेट क्या होती है.