किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी नींद में आपके ग्रहों की भूमिका के बारे में. नींद व्यक्ति की सबसे ज्यादा जरूरी है. बिना नींद या कम नींद के हम कई बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. ज्योतिष में लग्न, चतुर्थ, अष्टम और द्वादश भाव से नींद और शैय्या सुख देखा जाता है, शनि नींद का प्रमुख ग्रह है. इसके अलावा चंद्रमा, शुक्र और बुध भी नींद से संबंध रखते हैं, जलीय और वायु राशियां भी नींद की ही राशियां होती हैं.