किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे सूर्य के राशि परिवर्तन का हमारे जीवन पर क्या असर पढ़ेगा. सूर्य देव 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश कर रहे हैं. इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है. पर इस बार सूर्य के साथ मंगल बुध और राहु भी विद्यमान होंगे और इनपर शनि की दृष्टि भी होगी. सूर्य, मंगल, बुध और राहु के साथ शनि का ये सम्बन्ध राजनैतिक और सामजिक रूप से समस्याएं दे सकता है. विपरीत स्वभाव के ग्रहों का सम्बन्ध विचित्र परिणाम पैदा करेगा.
In Kismat Connection we will talk about the entry of the Sun into Gemini from Taurus. We will tell you how the entrance of the Sun in Gemini will affect your life. Watch video.