किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी सूर्य के मीन राशि में प्रवेश की. सूर्य का किसी राशि में प्रवेश संक्रांति कहलाता है, जब सूर्य मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो इसे मीन संक्रांति कहा जाता है. मीन राशि बृहस्पति की जलीय राशि है और इसमें सूर्य का प्रवेश विशेष परिणाम पैदा करता है.