किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे सूर्य के राशि परिवर्तन के बारे में. सूर्य देव 15 मई को वृष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. यहां पर सूर्य बृहस्पति की दृष्टि में होंगे. सूर्य और बृहस्पति का उत्तम संबंध बना रहेगा. इसके कारण आम जीवन में स्थितियों में सुधार होगा. विवाह और करियर जैसे मामले इससे सीधे प्रभावित होंगे. इस राशि परिवर्तन का प्रभाव लगभग एक माह तक बना रहेगा.
In this episode of Kismat Connection, we will talk about the change in Sun zodiac. Lord Sun will enter into Taurus after May 15, due to which it will be in the sight of Jupiter. Lord sun and Jupiter will maintain healthy relationship which will lead to fruitful situations. This relation between Jupiter and Sun will last for a month, and their relation will directly affect your career and marriage.