किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे सूर्य के राशि परिवर्तन के बारे में. सूर्य 15 जून को सुबह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है, इस बार सूर्य के साथ मंगल भी विघमान होंगे. इन पर शनि की दृष्टि भी होगी. सूर्य और मंगल के साथ शनि का ये संबंध राजनैतिक और सामाजिक रूप से समस्याएं दे सकता है.