किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे सूर्य के राशि परिवर्तन के महत्व के बारे में. सूर्य 17 अगस्त को सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं, इस राशि में सूर्य की स्थिति उत्तम मानी जाती है, सूर्य अपने ही घर में रहेंगे और काफी मजबूत होंगे. कुछ अंशों में मंगल की दृष्टि भी सूर्य पर होगी, कुल मिलाकर ये स्थिति ठीक रहेगी.