किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे ज्योतिष में सर्जरी का मतलब क्या है. कुंडली में रक्त और सुरक्षा का कारक मंगल होता है. स्वास्थ्य की हर तरह की मजबूती मंगल ही प्रदान करता है. मंगल खून खराबे का स्वामी होता है और हिंसा भी करवाता है. जब ये हिंसा व्यक्ति के कल्याण के लिए हो तो शल्य चिकित्सा कहा जाता है, मूल रुप से मंगल ही सर्जरी के लिए जिम्मेदार होता है.