आजकल डायबिटीज की बीमारी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ये एक ऐसी बीमारी है, जो बूढ़ों को क्या बच्चों को भी हो जाती है. किस्मत कनेक्शन में आज बात करेंगे सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या डायबिटीज की. किन ग्रहों के कारण ये समस्या होती है और कौन से उपायों से दूर हो सकती है ये बीमारी. पहले जानते है आज का गुडलक.
Nowadays the cases of diabetes are increasing. This is a disease, which also happens to the old ones as well as children. Today Kismat connection will talk about this most troubling disease. Also Know Which planet causes this problem and which remedies can be overcome? First know your good luck.