किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे बृहस्पतिवार व्रत के महत्व के बारे में. हर दिन का संबंध एक ग्रह से होता है. उस दिन उस ग्रह की पूजा करके और उपवास रखकर हम उस ग्रह को मजबूत कर सकते हैं. बृहस्पतिवार के व्रत से तीन देवताओं की कृपा मिल सकती है, श्री हरि, साई बाबा और बृहस्पति देव की.