scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: क्या है तुलसी का पौराणिक इतिहास और महत्व?

किस्मत कनेक्शन: क्या है तुलसी का पौराणिक इतिहास और महत्व?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे तुलसी का पौराणिक इतिहास और महत्व के बारे में. सनातन परंपरा ने जड़ और चेतन सब में ईश्वर की भावना की है.नदियां, पहाड़, पत्थर यहां तक कि पेड़ पौधों में भी ईश्वर और देवी देवताओं का वास माना है. पौधों में देवियों और देवताओं का वास इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनके अन्दर नकारात्मक ऊर्जा नष्ट करने की क्षमता होती है. तुलसी का पौधा भी इनमे से एक है, इसमें औषधीय के साथ साथ दैवीय गुण भी पाए जाते हैं. पुराणों में तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी कहा गया है.  भगवान विष्णु ने छल से इनका वरण किया था इसलिए उनको पत्थर हो जाने का श्राप मिला और तभी से भगवान विष्णु शालिग्राम के रूप में पूजे जाने लगे. शालिग्राम रुपी भगवान विष्णु की पूजा बिना तुलसी के हो ही नहीं सकती.

In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the mythological story and religious significance of Tulsi plant. As per Hindu belief, Tulsi is a sacred plant and is cultivated for religious purposes, and also has medicinal properties. Know more about the sacred Tulsi plant. Also, know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement