किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे हल्दी का धार्मिक कार्यों में महत्व क्या है. हल्दी एक विशेष प्रकार की औषधि है जिसमें दैवीय गुण भी होते हैं, हिंदू धर्म में हल्दी को शुभ और मंगल लाने वाला माना जाता है. ये ना केवल खाने के स्वाद को बढ़ाती है बल्कि जीवन में संपन्ता लाती है.