किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्यों महत्वपूर्ण है उत्पन्ना एकादशी. व्रतों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्रत एकादशी का होता है, एकादशी का नियमित व्रत रखने से मन की चंचलता समाप्त होती है. धन और आरोग्य की प्राप्ति होती है, हार्मोन्स की समस्या भी ठीक होती है, मनोरोग दूर होते हैं.