किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी शुक्र की क्या भूमिका है हमारे जीवन में. शुक्र को ज्योतिष में गुरू का दर्जा प्राप्त है, इसको मंत्रणा और ज्ञान का स्वामी भी मानते हैं. स्त्री और पुरुष दोनों के आपसी संबंधों के लिए शुक्र ही जिम्मेदार होता है, शुक्र से वैभव और ऐश्वर्य दोनों ही मिलता है. बिना शुक्र के ना तो वैवाहिक सुख मिलेगा ना किसी तरह का सुख, अन्य ग्रह सुविधा और साधन तो दे सकते हैं पर सुख नहीं दे सकते हैं.