किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे क्या है दशहरे का महत्व और मान्यता? दशहरे के दिन ही भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी. इसी दिन नवरात्रि की समाप्ति भी होती है और इसी दिन देवी की प्रतिमा का विसर्जन भी होता है. इस दिन अस्त्र शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है. इस दिन अगर कुछ विशेष प्रयोग किये जाएं तो अपार धन की प्राप्ति हो सकती है. इस बार दशहरे का पर्व 08 अक्टूबर को है.
Today in Kismat Connection we will talk about the importance of Dussehra. Lord Ram got the victory from Ravan on this day in Ramayana. Vijay Parva is also celebrated on this day and why weapons are being worshiped? We will also tell your horoscope, Watch Kismat Connection.