किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी कमजोर और खराब शुक्र ग्रह की. शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में सुख की कमी हो जाती है, सारी सुविधाएं रहने पर भी व्यक्ति सुख नहीं पाता. व्यक्ति का धन अनावश्यक बर्बाद होता है, प्रेम और भावनाओं के मामले में व्यक्ति तकलीफ पाता है.