किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में बात करेंगे कि सूर्यग्रहण के पश्चात कौन से कार्य करने चाहिये? सूर्यग्रहण की घटना एक बहुत महत्वपूर्ण घटना है. इस घटना का प्रभाव पूरे देश दुनिया और राशियों पर पड़ता है. इसके बुरे प्रभाव को रोकने के लिए ग्रहण के बाद कुछ विशेष कार्य करने चाहिए. पूरे घर और पूजा स्थान की साफ़ सफाई करें. इसके बाद स्नान करके कुछ दान करें या दान का संकल्प लें. ये दान ग्रहण वाले दिन या अगले दिन भी किया जा सकता है. देखें किस्मत कनेक्शन.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey will talk about What should be done after Surya Grahan? He will also tell how to plan your day, according to your zodiac and will also give some good luck tips. Watch Kismat Connection.