किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे आलस्य के बारे में. कुंडली में तीसरा, छठा, ग्यारहवां भाव पराक्रम का होता है, ये भाव मजबूत हों तो व्यक्ति कर्मठ होता है. इन भावों के कमजोर होने पर व्यक्ति आलसी होता है. शनि कमजोर हो तो आलस्य की समस्या होती है. अग्नि तत्व कमजोर होने पर व्यक्ति आलसी हो जाता है. चंद्रमा, शुक्र भी आलस्य में बड़ी भूमिका निभाते हैं. जल और वायु की राशियों में आलस्य की संभावना ज्यादा होती है.
In today Kismat connection, we will talk about laziness. In the horoscope, the third, sixth, eleventh bhav is of mighty power, if the bhav becomes strong, then the person is a workman. When these feelings are weak, one becomes lazy. If Saturn is weak, there is a problem of laziness. When the fire element weakens, the person becomes lazy. Moon, Venus also play a big role in laziness. There is more chance of laziness in the zodiacs of water and air.