आज किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पाण्डेय बताएंगे हनुमान जी की पूजा के विशेष प्रयोग. पंडित शैलेंद्र पाण्डेय बताएंगे कि क्यों होती है मंगलवार को ही हनुमान जी की पूजा. मान्यताओं के अनुसार इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था , और हनुमान जी को मंगल ग्रह का नियंत्रक भी माना जाता है. अगर ग्यारह मंगलवार का उपवास रखा जाए और हनुमान जी का दर्शन किया जाए तो सभी प्रकार के कर्जों से राहत मिलती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this episode of Kismat Konnection, Pandit Shailendra Pandey will tell us how to worship lord Hanuman. Also, he will talk about our daily horoscope. Watch the video for more information.