हमारे ज्योतिष शो किस्मत कनेक्शन में आपका स्वागत है. घर के मुख्य द्वार से घर में खुशियां भी आती हैं और समस्याएं भी. जो भी समस्याएं हैं उसे ठीक किया जा सकता है. आप मेन गेट को साफ सुथरा रखें और वहां पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें. मेन गेट पर नेम प्लेट लगाएं, लेकिन यह काले रंग का ना हो, यहां शनिवार को दीया जलाएं, घर में शुभता होगी. घर के लिविंग एरिया में ढेर सारे फूल या फूल के चित्र लगाएं. बेहतर होगा यहां पर जूते-चप्पल ना लगाएं.
Kismat connection is a daily show that gives you a way of dealing with your daily problem. Home is a place where you find peace and happiness. So we guide you to keep your home clean and neat. Make your living room lively and animated. Keep the main gate of your home lightful and spacious. It will give you peace and happiness.