सावन का महीना भगवान शिव का महीना है. आंग्ल मतानुसार इस बार सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक रहेगा. सावन का महीना जल तत्व का महीना है. इस महीने में शुक्र और चन्द्र दोनों ही मजबूत होते हैं. ये दोनों ही ग्रह सरलता से सुख और समृद्धि प्रदान करते हैं. इन दोनों को मजबूत करके आसानी से भाग्य को मजबूत किया जा सकता है. धन और ऐश्वर्य के लिए शुक्र और चन्द्र के साथ शिव जी की उपासना करना बहुत लाभकारी हो सकता है. देखें किस्मत कनेक्शन.
The month of Sawan is the month of Lord Shiva. This time the month of Sawan will start from 25 July and end on 22 August. The month of Sawan is the month of the water element. In this month both Venus and Moon are strong. Both these planets provide happiness and prosperity. Watch Kismat Connection and know more about it.