सूर्य देव अपनी राशि बदल चुके हैं और ऐसी राशि में प्रस्थान कर चुके हैं जहां वह सबसे मजबूत होते हैं. क्या ये शक्तिशाली सूर्य हमारे-आपके जीवन में खुशिया लेकर आएंगे, या फिर हमारी मुश्किलें बढ़ाएंगे. पंडित शैलेंद्र पांडेय आज किस्मत कनेक्शन में यही बताएंगे. लेकिन इससे पहले जानिए आज का गुड़लक. यदि किसी घर में पति-पत्नी के बीच बेवजह झगड़ा होता है तो उस घर के लिविंग रूप में रंग-बिरंगे फूल लगाये जाने चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. देखिए पूरा शो.
Sun God has changed his zodiac position and has gone out in such a zodiac where he is the strongest. Will this powerful sun bring us happiness in our life, or will he increase our problems? Pandit Shailendra Pandey will tell the same in todays kismat connection. But before that know todays good luck, If there is an unnecessary fight between a husband and wife in a house, then colorful flowers should be planted in the living form of that house. This will give positive energy. Watch complete show.