scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: जानिए किन ग्रहों से संबंध रखती हैं शरीर में होने वाली विचित्र बीमारियां

किस्मत कनेक्शन: जानिए किन ग्रहों से संबंध रखती हैं शरीर में होने वाली विचित्र बीमारियां

आम तौर पर शरीर में पांच तत्व होते हैं. शरीर में तीन धातुएं भी होती हैं .व्यक्ति का स्वास्थ्य इन पर ही निर्भर करता है. हर तत्व के पीछे कोई न कोई ग्रह होता है और हर धातु के पीछे कोई न कोई राशि होती है. जब तत्व और धातु दोनों ही गड़बड़ हो जाते हैं, तब शरीर में विचित्र बीमारियां हो जाती हैं. इन बीमारियों का न तो कारण समझ आता है , न निवारण. अगर बीमारियों के ग्रह और राशि को पहचान लिया जाय तो इन विचित्र बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. इस खास एपिसोड में शैलेंद्र पांडे से इन बीमारियों से बचने का उपाय जानें.

Normally there are five elements and three metals in the body. The health of a person depends on these. Behind every element, there is some planet and behind every metal, there is some zodiac sign. When both the element and the metal get messed up then Strange diseases occur in the body. In this special episode, learn how to avoid these diseases from Shailendra Pandey.

Advertisement
Advertisement