पूरा श्रावण मास जप, तप और ध्यान के लिए उत्तम होता है, पर इसमें सोमवार का विशेष महत्व है. सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. अतः इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिल जाती है. कोई भी व्यक्ति जिसको स्वास्थ्य की समस्या हो, विवाह की मुश्किल हो या दरिद्रता छायी हो, अगर सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है तो तमाम समस्याओं से मुक्ति पा जाता है. देखें किस्मत कनेक्शन.
The entire Shravan month is good for chanting, praying, and meditation, but Monday has special significance in this. Monday is the day of the moon planet and Lord Shiva controls the moon. Therefore, worshiping on this day not only gives the blessings of the moon but also Lord Shiva. Watch Kismat Connection and know the significance of Sawan Ka Somwar.