किस्मत कनेक्शन मे आज आपको बताएंगे घर की रसोई का हमारी किस्मत से संबंध. घर की रसोई में हमारा भोजन बनता है जो हमारे शरीर और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है. घर की रसोई से स्वास्थय के अलावा धन, संपन्नता और समृद्धि भी मिलती है. यहीं से रोजगार और करियर की दिशा और दशा निर्धारित होती है.