किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में ज्योतिष सैलेंद्र पांडेय में बात करेंगे कि तिल के दानों से शनि संबंधित समस्याओं को दूर कैसे कर सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार तिल एक पौधे से प्राप्त होने वाला बीज है, इसके अंदर तैलीय गुण पाये जाते हैं. तिल के बीज दो तरह के होते हैं- सफ़ेद और काले. तिल स्वभाव से भारी , रोगनाशक, वातनाशक तथा केशवर्धक होता है. शनि की समस्याओं के निवारण के लिए काले तिल का दानों का प्रयोग किया जाता है. देखें वीडियो.
In this video of Kismat Konnection, astrologer Shailendra Pandey will discuss about how Sesame can help in Shani relate problems. According to the astrologer, black sesame seeds are used to troubleshoot the problems of Shani. Watch the video to know more.