scorecardresearch
 
Advertisement

किस्‍मत कनेक्‍शन: किन ग्रहों से संबंध रखती हैं शरीर की विचित्र बीमारियां ?

किस्‍मत कनेक्‍शन: किन ग्रहों से संबंध रखती हैं शरीर की विचित्र बीमारियां ?

आमतौर पर शरीर में पांच तत्व होते हैं. शरीर में तीन धातुएं भी होती हैं. व्यक्ति का स्वास्थ्य इन्ही पर निर्भर करता है. हर तत्व के पीछे कोई न कोई ग्रह होता है और हर धातु के पीछे कोई न कोई राशि होती है. जब तत्व और धातु दोनों ही गड़बड़ हो जाते हैं तब शरीर में विचित्र बीमारियां हो जाती हैं. इन बीमारियों का न तो कारण समझ आता है, न निवारण. अगर बीमारियों के ग्रह और राशि को पहचान लिया जाए तो इन विचित्र बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. किस्‍मत कनेक्‍शन में आज बताएंगे कि शरीर की विचित्र बीमारियां किन ग्रहों से संबंध रखती हैं? और इन बीमारियों को दूर करने के उपायों के बारे में. साथ ही बात आपकी राशियों की करेंगे और सवाल का जवाब भी देंगे. लेकिन सबसे पहले जानेंगे गुडलक.

Usually there are 5 elements and three metals in human body. Our health depends on these elements and metals. Every element belongs to a planet and every metal with a Zodiac. Anomalies in both, metal and elements cause Some of bizarre diseases. These diseases are not easy to cure. But we can get rid of these bizarre diseases just by recognizing relevent planets and zodiac. Today in our show Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you relation between bizarre diseases and planets. Also know tips to get rid of them.

Advertisement
Advertisement