हर कुंडली का एक ऐसा ग्रह होता है जो अगर अच्छा हो तो उसके परिणाम भी बेहतर होते हैं. और अगर सारे ग्रह अच्छे हो, लेकिन कुंडली का ग्रह अच्छा न हो तो परिणाम भी अच्छे नहीं होते. कुंडली के खास ग्रह को नायक कहते हैं. आज किस्मत कनेक्शन में जानेंगे कि कुंडली के अलग-अलग लग्न के अनुसार आपकी कुंडली का नायक कौन है और उसे मजबूत करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए. इसके साथ ही बात आपकी राशियों की करेंगे और आपके सवाल का जवाब भी देंगे. लेकिन सबसे पहले जानेंगे गुडलक.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the Hero of your Kundli as per Lagna. He will also tell you tips to make Hero of your Kundli more powerful. Also know how stars influence your horoscope as per Kundali. Also know your daily horoscope and good luck tips.