किस्मत कनेक्शन में आज बात देवशयनी एकादशी के बारे में. आषाढ़ शुक्ल एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी से अगले चाल माह तक श्रीहरि विष्णु योगनिंद्रा में चले जाते हैं. अगले चार माह तक शुभ काम वर्जित हो जाते हैं, इसी समय से चातुर्मास की शुरुआत भी हो जाती है. इस एकादशी से तपस्वियों का भ्रमण भी बंद हो जाता है, इन दिनों में केवल ब्रज की याभा की जा सकती है.