आज सावन का आखिरी प्रदोष है. आज शुक्र प्रदोष है. शुक्रवार के दिन अगर त्रयोदशी पड़े तो इसे शुक्र प्रदोष कहते हैं. इस दिन प्रदोष काल में शिव जी और उनके शिष्य शुक्र की उपासना की जाती है. इस दिन शिव जी और शुक्र की उपासना से सौभाग्य और सम्पन्नता का वरदान मिलता है. साथ ही दीर्घायु होने का वरदान भी मिलता है. जिनके भी विवाह होने में विलम्ब हो रहा है उनके लिए शुक्र प्रदोष का दिन विशेष महत्वपूर्ण होता है. इस दिन विशेष प्रयोगों से विवाह होने में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है. इस बार शुक्र प्रदोष का संयोग 20 अगस्त को बन रहा है. साथ ही हम ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में बताएंगे इस व्रत को रखने के नियम. साथ ही बात होगी आपके दैनिक राशिफल की. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Today is the last pradosh of the holy month Sawan. The fasting of pradosh is dedicated to Lord Shiva. Pradosh fasting has very much significance in Sawan. That is why Shiva devotees complete this fast with full devotion and faith. In this special episode of Kismat Konnection, astrologer Shailendra Pandey will talk about Shukra Pradosh. You will also get to know about your daily horoscope and how to make your day fortunate. Astrologer Shailendra Pandey will give you some good luck tips as well. Watch the video to know more.