किस्मत कनेक्शन में आज जाने वैवाहिक जीवन की समस्याएं और समाधान. पति-पत्नी की राशियों में मित्रता ना हो तो ऐसी समस्या होती है. पति के विचार और पत्नी के विचार मेल नहीं खाते हैं, ग्रहों में शत्रुता हो तो विवाद होता रहता है. ऐसी दशा में पति-पत्नी को रोज शिव जी की उपासना करनी चाहिए.हर सोमवार को सफद वस्तुओं का दान करें, बेडरूम में सफते फूल लगाएं या सफदे फूलों के चित्र लगाएं.