किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे की जीवन में धातुओं का क्या महत्व है. तांबे के बर्तन में दूध कभी नहीं पीना चाहिए और न ही मांस का सेवन करना चाहिए. अगर ऐसा करते हैं तो ये जहर की तरह काम करेगा, इससे त्वचा की समस्या और फूड पॉइजनिंग हो सकती है. सोना दुनिया की सबसे ऊर्जावान धातु हैं जिसका संबंध बृहस्पति से होता है. सोना धातु पाचन तंत्र, क्रोध और प्रशासन पर सीधा असर डालता है. तांबे से आपकी त्वचा, ब्लड प्रेशर और पाचन तंत्र प्रभावित होता है. लोहा सबसे रहस्यमयी धातु है और हड्डियों और बालों पर इसका सीधा असर पड़ता.