किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में देखें नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा कैसे करें. नवरात्रि का तीसरा दिन भय से मुक्ति और अपार साहस प्राप्त करने का होता है. इस दिन मां के चंद्रघंटा स्वरुप की उपासना की जाती है. इनके सर पर घंटे के आकार का चन्द्रमा है अतः इनको चंद्रघंटा कहा जाता है. इनके दसों हाथों में अस्त्र शस्त्र हैं और इनकी मुद्रा युद्ध की मुद्रा है. मां चंद्रघंटा तंत्र साधना में मणिपुर चक्र को नियंत्रित करती हैं. बात आपकी राशियों की भी करेंगे, आपके सवालों का जवाब भी देंगे. लेकिन कार्यक्रम की शुरुआत में जानेंगे गुडलक.
The second day of Navratri is dedicated to Maa Chandraghanta. She is the third avatar of Goddess Durga. The worship of Maa Chandraghanta strengthens Manipur Chakra. Light a lamp in front of Maa Durga, and meditate on the flame. Also, know what stars have in store for you for October 19 and plan your day accordingly.