scorecardresearch
 
Advertisement

नकारात्मक ऊर्जा का किस्मत कनेक्शन

नकारात्मक ऊर्जा का किस्मत कनेक्शन

किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी नकारात्मक ऊर्जा की. हर व्यक्ति, वस्तु से उसके स्वाभाव के अनुसार तरंगें निकलती हैं. व्यक्ति के अंदर से निकलने वाली तरंगें ज्यादा प्रभावशाली होती हैं. एक साथ जब ढेर सारी तरंगे इकट्ठा हो जाती हैं, तो वो विशेष तरह की ऊर्जा का रूप ले लेती हैं. अच्छे संस्कारों वाले व्यक्ति की ऊर्जा सकारात्मक होती है. जबकि खरबा संस्कारों वाले व्यक्ति की ऊर्जा नकारात्मक होती है. ये नकारात्मक ऊर्जा हमारे और प्रगती के बीच में आकर सब कुछ रोक डालती है.

Advertisement
Advertisement