किसी महत्वपूर्ण कार्य पर निकलने से पहले अपनी राशि के हिसाब क्या खाकर निकलें या क्या करें, ताकि जिस कार्य से निकल रहे हैं, उसमें सफलता मिले. रोज सुबह स्नान जरूर करें और स्नान करने के बाद शरीर में हल्की सुगंध लगाइए. इससे आप मानसिक तौर पर मजबूत होंगे. अपना आज का राशिफल जानने से पहले जानें कि कहीं निकलने से पहले कुछ खास चीज खाने का खास असर क्यों होता है.