किस्मत कनेक्शन आज जाने शनि का महत्व और असर. शनि हमारे जीवन में हर प्रकार के कर्म और उसके फल से संबंध रखते हैं. शनि दंड के अधिपति हैं, इसलिए हमारे दुष्कर्मों की सजा भी देते हैं. शनि की कृपा से रोजगार मिलता भी है और चलता भी है. अगल शनि पीड़ादायक हो तो जीवन में हर जगह संघर्ष की मात्रा बढ़ जाती है. व्यक्ति को रोजगार से लेकर सेहत तक हर जगह समस्याएं होती हैं. शनि के अनुकूल होने पर सफलता तो मिलती ही है, जीवन में संघर्ण नहीं होता.