किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में ज्योतिष सैलेंद्र पांडेय में बात करेंगे कि शनि के शुभ योग कुंडली में हो तो इसका प्रभाव कैसा होता है. ज्योतिष के अनुसार शनि को नवग्रहों में सेवक कहा जाता है. इसको न्याय का अधिपति भी कहा जाता है. यह अनुशासन और कठोरता का ग्रह माना जाता है. इसके शुभ योग जीवन को प्रगति की ओर ले जाते हैं. देखें वीडियो.
In this video of Kismat Konnection, astrologer Shailendra Pandey will discuss about Shani auspicious effects. According to the astrologer, Shani is called a servant in the Navagrahas. Shani represent sprirtuality. Watch the video to know more.