किस्मत कनेक्शन में जानें वैशाख मास की महिमा के बारे में. वैशाख मास अप्रैल-मई में शुरू होता है, विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के कारण वैशाख कहा जाता है. इस महीने में धन प्राप्ति और पुण्य प्राप्ति के तमाम अवसर आते हैं. मुख्य रूप से इस महीने में भगवान विष्णु, परशुराम और देवी की उपासना की जाती है. साल में केवल एक बार ही श्री बांके बिहारी के चरण का दर्शन भी इसी महीने में होते हैं. इस महीने में गंगा या सरोवर स्नान का विशेष महत्व है, इसी समय से लोक जीवन में मंगल काम शुरू होते हैं. इस बार वैशाख का महीना 12 अप्रैल से 10 मई तक रहेगा.