हम प्रार्थना विभिन्न तरीकों से करते हैं. कभी सरल शब्दों से कभी कीर्तन से और कभी मंत्रों से. इनमें मंत्र सबसे ज्यादा प्रभावशाली माने जाते हैं, क्योंकि ये मन को तुरंत एकाग्र कर देते हैं और शीघ्र प्रभाव देते हैं. इस लिए मंत्र जाप के लिए अलग-अलग माला का प्रयोग होता है. ऐसा करने से विभिन्न शक्तियों का लाभ मिल सकता है.