scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लन टॉप शो: नरेंद्र मोदी गटर लेवल की पॉलिटिक्स करते है- अहमद पटेल

दी लल्लन टॉप शो: नरेंद्र मोदी गटर लेवल की पॉलिटिक्स करते है- अहमद पटेल

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में अपने ऊपर हो रहे हमलों का जवाब देते हुए अहमद पटेल ने कहा, 'नरेंद्र मोदी को सब जानते हैं. वो गटर लेवल की पॉलिटिक्स करते है.पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, वो ऐसे बोलते हैं, जैसे कोई गांव का मुखिया बोल रहा हो और जैसे देहात में कोई म्यूनिसिपलिटी पॉलिटिक्स कर रहा हो. मामले में कानूनी प्रक्रिया चल रही है. अगर मेरे खिलाफ कुछ है, तो वो न्यायपालिका जाकर जांच कराए. अगर मुझको दोषी पाया जाता है, तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करो और फांसी पर चढ़ा दो.मोदी पर हमले के चक्कर में राहुल  बदजुबानी की, बोले- मोदी ने आडवाणी को जूते मार कर बाहर निकाला, स्टेज से फेंक दिया. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रोड शो करके प्रियंका गांधी ने दिखाई ताकत, कहा- आवाज़ उठाने वालों को पीटना लोकतंत्र नहीं

Congress leader Ahmed Patel while counter attacking PM Narendra Modi said that, everybody knows PM Modi, he does gutter level of politics. He also added that, when PM Modi speaks, it looks like someone from the village is doing municipality politics. He said all these things while defending himself from the accusation raised by PM Modi in AgustaWestland VVIP chopper case.

Advertisement
Advertisement