दी लल्लनटॉप शो में आज की सबसे बड़ी यह है कि अभिनंदन घर लौट आएंगे. लेकिन इसके अलावा भी है. वह सच जिसे आपने अपने टीवी स्क्रीन पर देखा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमने बीजेपी नेता बनते देखा. प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं. उसी सोशल मीडिया पर बीजेपी के महासंवाद को लेकर कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में बीजेपी कार्यक्रताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले. उन्होंने थोड़ी सुरक्षा की भी बात की. देखिए पूरा शो
Today biggest news at The Lallantop Show is that Abhinandan will return home. But there is also addition to it. The truth you saw on your TV screen. Today, we saw Prime Minister Narendra Modi becoming BJP leader. Prime Minister is very active on social media. There was a program about BJP Mahasamvad on the same social media. In this program, Prime Minister Narendra Modi spoke with BJP workers. They also talked about a bit of security. Watch complete show