ओडिशा के पुरी तट से 245 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शुक्रवार सुबह फानी तूफान टकराया. तेज हवाओं ने पूरे शहर को तहस-नहस कर दिया. सैकड़ों पेड़ उखड़ गए, कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा. अब दिन बढ़ने के साथ ही साथ तूफान पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ता जा रहा है. हालांकि प्रशासन मुस्तैद रहा, यहां एनडीआरएफ की 55 टीमें मदद में लगी रहीं. इस चक्रवात के आने से पहले करीब 10 लाख लोगों सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया था.
Cyclone Foni barrelled through Odisha on Friday, unleashing copious rain and windstorm that gusted up to 275 kmph. blowing away thatched houses, and swamping towns and villages, officials said. Cyclone Fani is likely to continue to move towards West Bengal.