पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 21 जुलाई को अमेरिका के दौरे पर पहुंचे. 22 जुलाई को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात हुई. मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी का हवाला देकर कहा कि मोदी ने ओसाका मीटिंग में कश्मीर विवाद सुलझाने में मदद मांगी थी. कश्मीर विवाद पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान ने भारत में राजनीतिक हलचल को बढ़ा दिया है. देखें क्या है पूरा मामला.
US President Donald Trump faced a strong rebuff from India when he claimed PM Modi had asked him to mediate on Jammu and Kashmir with Pakistan. The Ministry of External Affairs issued a clarification stating all matters are dealt only bilaterally with Pakistan. Trump made the remark during his meeting with Pakistan PM Imran Khan who is on an official trip to the USA.