कर्नाटक में 'ऑपरेशन लोटस' भले ही विफल हो गया हो लेकिन यहां सियासी नाटक अब भी जारी है. राज्य में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार के नेताओं की तल्खी दूर होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में तो मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने पद छोड़ने तक की धमकी दे डाली है. हुआ यूं कि कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने सिद्धारमैया को अपना सीएम बता दिया था. जिसके बाद कुमारस्वामी भड़क गए और उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी सीमा लांघ रहे हैं.
Operation Lotus may have failed in Karnataka but the political drama is still going on here. In the latest case, Chief Minister HD Kumaraswamy has threatened to quit. He reacted to questions on alliance partner Congress lawmakers criticizing him and saying they considered former chief minister Siddaramaiah as best chief minister. Kumaraswamy said Congress MLAs crossing the line and he offers to quit.