प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर लोकसभा में मंगलवार को जवाब दिया तो बुधवार को उन्होंने राज्यसभा में अपना जवाब दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर करारे वार किए. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ईवीएम से लेकर झारखंड में हुई मॉब लिंचिंग और बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी के कारण हुईं सैंकड़ों बच्चों की मौत पर भी बोले.
PM Narendra Modi addresses Rajya Sabha. Speaking on motion of thanks over the address of President to the joint session of Parliament, Modi came down heavily on Congress over the issue of their defeat in LS polls and EVM. He also spoke on Jharkhand lynching and AES deaths in Muzaffarpur of Bihar.