दी लल्लनटॉप शो में आज बात होगी दिन की सभी बड़ी खबरों की. मंगलवार को हुई एनडीए की डिनर पार्टी में 36 दलों के नेता शामिल हुए थे. डिनर पार्टी की चर्चा अभी तक जारी है. वहीं राफेल को लेकर एक बार फिर से चर्चा गरम हो गई है. शो में बात करेंगे ईवीएम-वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा की. इसके अलावा बात होगी चुनाव द्वारा रद्द की गई विपक्षी दलों की मांग के बारे में. मंगलवार को 21 विपक्षी दलों ने मतगणना की शुरुआत में ही EVM और VVPAT की पर्चियों के मिलान की मांग की थी जिसे चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया. देखें अब तक की बड़ी खबरें.