scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्‍लनटॉप शो: चोटिल विजय शंकर अगले मैच से आउट, ऋषभ पंत इन!

दी लल्‍लनटॉप शो: चोटिल विजय शंकर अगले मैच से आउट, ऋषभ पंत इन!

अफगानिस्‍तान से मुकाबले के ठीक पहले भारत को एक और झटका लगा है. कल नेट प्रैक्‍ट‍िस के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद विजयशंकर के पैर में जा लगी और वे जख्‍मी हो गए. गुरुवार को विजयशंकर पैर में सूजन के चलते बैटिंग-बॉलिंग नहीं कर सके. इस तरह वे अगले मैच से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते ऋषभ पंत को टीम में मौका दिया जाएगा.

India all rounder Vijay Shankar suffered an injury to his leg while practicing in the nets on Wednesday ahead of match against Afghanistan in London. Thus Vijay shankar ruled out of next match. Now Indian team management decided to replace him with Rishabh Pant. Now Rishabh Pant has to be ready for challenge. Watch more big news of the day in our show The Lallantop Show.

Advertisement
Advertisement