बंगला विवाद पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने पचास हजार का जुर्माना लगाया है. उधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में राफेल पर जंग जारी है. इसके अलावा राजस्थान में गुर्जरों ने फिर आंदोलन शुरू कर दिया है. दि लल्लनटॉप शो में एक साथ देखिए दिनभर की सभी बड़ी खबरें.
The Supreme Court on Friday dismissed former Bihar deputy chief minister Tejashwi Yadav's plea, challenging a Patna High Court order asking him to vacate the government bungalow. The BJP and Congress have raised their poll pitch for the Lok Sabha elections and targets eachother. Watch all top news of the day in this bulletin.